Tuesday, October 9, 2007
Rural Business Summit एक बहुत अच्छा प्रयास
FICCI द्वारा आयोजित India Rural Business Summit एक बहुत अच्छा प्रयास है ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार और रोजगार की उपलब्धता बढाने के लिए 9 मंत्रालयों के सहयोग से किये गए इस Rural Business Summit मॆं देश के सभी राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया और विदेशों से भी बहुत संख्या में लोग आये हुये थे यहाँ पर मुझे बहुत से rural entrepreneurs से मिलने का मौका मिला और उनके अनुभव सुने, युसूफ दीवान और कई मित्रों ने अच्हे उदहारण प्रस्तुत किये है. रिलायंस रिटेल ,टाटा, icici bank, और भी बहुत सी निजी कम्पनियों ने ग्रामीण क्षेत्र में रूचि दिखा रहे है. NABARD, MSME ,Min of Commerce & Industry ,Indian Post, min of Rural Development सभी ग्रामीण entrepreneurs की सहायता को आगे आ रहे हैं लग रहा है की सरकार और निजी कम्पनियाँ अब वास्तविक भारत (गावों ) की तरफ ध्यान देने लग गयी हैं. यह एक सर्हानीय कदम है ग्रामीण लोगों की आर्थिक आजादी के लिए
Subscribe to:
Comments (Atom)