Tuesday, October 9, 2007

Rural Business Summit एक बहुत अच्छा प्रयास

FICCI द्वारा आयोजित India Rural Business Summit एक बहुत अच्छा प्रयास है ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार और रोजगार की उपलब्धता बढाने के लिए 9 मंत्रालयों के सहयोग से किये गए इस Rural Business Summit मॆं देश के सभी राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया और विदेशों से भी बहुत संख्या में लोग आये हुये थे यहाँ पर मुझे बहुत से rural entrepreneurs से मिलने का मौका मिला और उनके अनुभव सुने, युसूफ दीवान और कई मित्रों ने अच्हे उदहारण प्रस्तुत किये है. रिलायंस रिटेल ,टाटा, icici bank, और भी बहुत सी निजी कम्पनियों ने ग्रामीण क्षेत्र में रूचि दिखा रहे है. NABARD, MSME ,Min of Commerce & Industry ,Indian Post, min of Rural Development सभी ग्रामीण entrepreneurs की सहायता को आगे आ रहे हैं लग रहा है की सरकार और निजी कम्पनियाँ अब वास्तविक भारत (गावों ) की तरफ ध्यान देने लग गयी हैं. यह एक सर्हानीय कदम है ग्रामीण लोगों की आर्थिक आजादी के लिए

Saturday, September 29, 2007

Calculate your Real Age

One day Prem Saaki was saying remedy for all miseries is love ।our life has no meaning except Love। He calculates the real age as sum of the moments lived in love. He further says most of us waste 60-70 years waste for money, sex, position etc and having real age zero. God Krishna who is yogashreshth (best yog guru ever been on earth) but give message of love and egoless ness throughout the life. Growing in love is real utilization of the precious life given by nature .
Drop the mind and be heart centered.

Friday, September 28, 2007

भगत needed again

कुछ दिन पहले बस की छत पर बैठकर गांव जा रहे थे ,harmender भाई बता रहे थे की सरकार कैसे किसानों के साथ ना इन्साफी कर रही गेहूं के मामले में और रिटेल और contract farming से किसानों को दोबारा से बडे ज़मिंदारो (reatail company) के गुलाम बाना रही है।आज भगत सिंह का जन्मदिन सिर्फ मनाया जा रह हाइ सिर्फ एक थोथा नमस्कार करने के लिए । किसानों की हालत बुरी से बुरी होती जा रही हैं । सरकार बड़ी पूंजीवादी कंपनी का साथ दे रही है जिनका मकसद सिर्फ फायदा कमाना होता है हर हालत में। भगत सिंह के नाम पर बहुत सरे छात्र संगठन बन गए जिनका मकसद किसानों की सहायता नही बल्कि भर्ष्ट राजनीतिज्ञों के लिए काम करना . अभी सभी छात्र संगठन विचारिक क्रान्ति से बहुत दूर है इसलिये भगत सिंह के सपने साकार होते नहीं दिख रहे है ,भगत सिंह जैसे लोगो की याद सिर्फ एक मूर्ति पर माला डाल कर या एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश मना कर भुला दी जाती है . अब तक युवा वर्ग को भगत सिंह के विचारों की समझ नहीं हूई है ,जिसके बिना हमारे समाज सम्पन्नता नहीं आ सकती . अभी हज़ारों विचारिक क्षमता वाले नौजवानों की आवश्यकता है अपने मरते हुये समाज को .