कपास के बीज के चुनाव में मेरा दोस्त दुविधा में पड़ गया कि कौन सी किस्म अच्छी है ? हम सभी कई पौधा या जानवर कि अची नसल का चुनाव करते हैं आदमी पेड़ पौधों और जानवरों कि अची नस्लों के बारे में तो सोच रहा है सिर्फ़ अपनी नहीं, और अगर थोड़ा बहुत सोचा है तो उसी तरह सोचा है जैसे जानवरों के लिए सोचा है परन्तु दोनों के लिए समान तरीके से नही सोच सकते क्यूंकि जानवरों के में तो उनका शारीरिक विकास ही मुख्य होता है टेस्ट ट्यूब बेबी सिर्फ़ शारीरिक विकास तक ही सीमित है परन्तु आदमी तो तीन आयामों में एक साथ विकास करता है शारीरिक ,मानसिक और अध्यात्मिक
तीनों आयामों में बच्चे का विकास पुरी तरह से हो सकी इसलिए इसकी तैयारी जन्म से पहले ही होनी चाहिए जैसे खेत में बिज बोने से पहले तैयारी कि जाती है जैसे बच्चे का शरीर माता पिता के शरीर पर निर्भर करता है तो शारीरिक रूप से माता पिता को वैसे ही ढाल लेना चाहिए जैसी वो संतान चाहते हैं मानसिक अवस्था माता पिता कि पुरी प्रक्रिया के दौरान जो होती है ,वो बच्चे के मन को प्रभावित करती है ,और जितना गहन प्रेम और आत्मीयता होगी उतनी ही उच्चतर अतामा जन्म लेगी इसका पूरा विज्ञान है उच्चतम आत्माओं के जनम से ही धरती स्वर्ग बन सकती है और मनुष्यता का विकास हो सकता है जरूरी है की हम आने वालें बच्चे कैसे हो इस पर ध्यान दें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment